इस्कॉन के किचन में आग की बड़ी घटना: महाकुंभ में बड़ा हादसा, 3 सिलेंडर फटे और कई कॉटेज जलकर राख

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

प्रयागराज महाकुंभ में तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। महाकुंभ में फिर आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के किचन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग में कई कॉटेज जलकर राख हो गए। सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल आग पर काबू पा लिया है। आग में कोई हताहत नहीं है। दरअसल, इस शिविर में महाराज कॉटेज लगे थे, जिसमें एसी लगाए गए थे। एसी का गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की बात सामने आई। वहीं कुंभ प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है न ही कोई घायल हुआ है।

आपको बता दें कि इसके पहले महाकुंभ में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर से भीषण आग लग गई थी। संयोग की बात थी कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई थी। केवल एक महिला आंशिक रूप से जली है और एक व्यक्ति आग के बाद मची भगदड़ में घायल हुआ था। इसमें सौ से ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। प्रशासन ने सिलेंडर से रिसाव को आग का कारण बताया था। मेला क्षेत्र में रविवार को स्नानार्थियों की भीड़ अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किल आई थी, हालांकि राहत कार्य तेजी से किए जाने के कारण आग को बहुत जल्द ही काबू में कर लिया गया था।

स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ पार

महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ पार हो गया है। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 40.16 करोड़ ने स्नान किया। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। गुरुवार सुबह इतने श्रद्धालु उमड़े की मेला क्षेत्र पूरी तरह से पैक हो गया। संगम पर अत्याधिक श्रद्धालुओं के आते ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने जोनल प्लान लागू कर सभी पांटून पुलों को आनन-फानन में बंद कर दिया। झूंसी की ओर से आ रहे श्रद्धालुओं को वहीं रोक दिया गया। वहीं, संगम नोज वीआईपी जेटी पर अत्याधिक दबाव बढ़ने के कारण मोटर बोट का संचालन रोक दिया गया, बोट क्लब पर बुकिंग के लिए पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु परेशान रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *