Signature Global share: महज आठ महीनों में तीन गुना से अधिक उछलने वाला शेयर सिग्नेचर ग्लोबल ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। क्योंकि, पिछले कुछ महीनों से सिग्नेचर ग्लोबल शेयर की कीमत में शानदार तेजी देखी गई है। पिछले साल 27 सितंबर को यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका इश्यू प्राइस ₹385 प्रति शेयर था। तब से सिग्नेचर ग्लोबल शेयर की कीमत 17 मई तक 229 प्रतिशत तक बढ़ गई है। यानी इसने लगभग आठ महीनों में निवेशकों की संपत्ति तीन गुना से अधिक कर दी है।
शुक्रवार, 17 मई को एनएसई पर सुबह के कारोबार में सिग्नेचर ग्लोबल शेयर की कीमत 2.5 प्रतिशत बढ़ गई। सुबह 12:10 बजे के आसपास, स्टॉक 1.34 प्रतिशत बढ़कर ₹1,281.05 पर कारोबार कर रहा था।
स्टॉक ‘Sell’ से ‘Add’ में अपग्रेड: इस उड़ान के बावजूद ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस शेयर को लेकर सकारात्मक बनी हुई है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को ‘Sell’ से ‘Add’ में अपग्रेड कर दिया है और इसका उचित मूल्य ₹1,175 से बढ़ाकर ₹1,375 कर दिया है।
कोटक ने बताया कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए 41.4 अरब रुपये की अपनी अब तक की सबसे अच्छी तिमाही पूर्व-बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 240 प्रतिशत और QoQ से 228 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी का नेट डेब्ट अपेक्षित आधार पर 37 प्रतिशत QoQ बढ़कर ₹11.6 बिलियन हो गया है। सिग्नेचर ने चौथी तिमाही में ₹6.9 अरब का कमजोर राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 1 प्रतिशत कम है, लेकिन QoQ से 146 प्रतिशत अधिक है।
