इस कंपनी के प्रमोटर बेच रहे हिस्सेदारी, बाजार में हड़कंप

मुख्य समाचार व्यापार जगत

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान डीएलएफ के शेयर लुढ़क कर 496.90 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचे।

क्या है वजह 
बता दें कि शेयरों में ये गिरावट ऐसे समय में आई, जब डीएलएफ ने ब्लॉक डील की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस ट्रांजेक्शन में सेलर संभवतः प्रमोटर्स थे। डीएलएफ प्रमोटर समूह कंपनी के 2.15 करोड़ से अधिक शेयर 1,086.2 करोड़ रुपये में बेचना चाह रहा था। हालांकि, इस पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नुवामा रिसर्च के अभिलाष पगारिया के मुताबिक डील की वजह से एफटीएसई सूचकांक में कंपनी का वेटेज थोड़ा अधिक बढ़ सकता है। वहीं, एमएससीआई सूचकांक में निकट भविष्य में कोई तत्काल प्रभाव की उम्मीद नहीं है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में डीएलएफ का नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़कर 527 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 469.57 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 1,521.71 करोड़ रुपये हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,516.28 करोड़ रुपये थी।

बता दें कि इस अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 2,040 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। कंपनी ने कहा कि उसकी परियोजनाओं को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके साथ ही डीएलएफ ने रियल स्टेट कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप के साथ साझेदारी के जरिए मुंबई रियल एस्टेट बाजार में दोबारा प्रवेश करने की भी घोषणा की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *