नई दिल्ली. एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में लगातार तेजी आ रही है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 9.82% चढ़कर 62.75 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका नया 52 वीक हाई का प्राइस भी है। इससे पहले सोमवार को भी कंपनी के शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक खास वजह से आ रही है। दरअसल, कंपनी को पंजाब और अरुणाचल प्रदेश सरकार से बड़ा आर्डर मिला है।
जानिए क्या है डिटेल
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कंपनी को कुल 5,097 मेगावाट की पांच प्रोजेक्ट अलॉट की गई हैं। अलॉट प्रोजेक्ट 3,097 मेगावाट एटालिन, 680 मेगावाट अटुनली, 500 मेगावाट एमिनी, 420 मेगावाट अमुलिन और 400 मेगावाट मिहुमडन हैं। कंपनी ने कहा कि सभी पांच परियोजनाएं दिबांग बेसिन में स्थित हैं, जिसके परिणामस्वरूप संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी। इन परियोजनाओं के विकास में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।
बता दें कि इससे पहले SJVN की एक यूनिट ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के साथ 7,000 करोड़ रुपये का सौदा किया। कंपनी को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा की खरीद के लिए शुक्रवार को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन से ठेका मिला है।
कंपनी के शेयरों का हाल
एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में करीबन 33% चढ़ा है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 73.89% और एक साल में 114.24% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच साल में इस शेयर ने 126.16% का रिटर्न दिया है।