Royal Sense IPO: रॉयल सेन्स आईपीओ की के शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी पहले दिन ही निवेशकों को 90 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रही है। आईपीओ की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 129.20 रुपये पर हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 68 रुपये पर शेयर था।
रॉयल सेंस आईपाओ शानदार लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में लुढ़ककर 122.74 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,36,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
आईपीओ निवेशकों के लिए 15 मार्च को ओपन हुआ था। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 मार्च 2024 तक खुला हुआ था। इस आईपीओ का साइज 9.86 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 14.50 लाख फ्रेश शेयर जारी की थी।
3 दिन के दौरान आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
पहले दिन आईपीओ को 0.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, दूसरे दिन 1.53 गुना और तीसरे दिन 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी में आईपीओ से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.99 प्रतिशत थी। जोकि अब इश्यू के बाद घटकर 67.15 प्रतिशत हो गई है।
