बजट एयरलाइन इंडिगो ने आज यानी 9 जनवरी से सीट चयन शुल्क तय कर दिया है. इंडिगो की नई दरों के मुताबिक, अब यात्रियों को एक्स्ट्रा लेग स्पेस वाली फ्रंट सीट के लिए 2000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. यह किराया टिकट की कीमत के अतिरिक्त लिया जाएगा. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 222 सीटों वाली A321 फ्लाइट में खिड़की या गलियारे वाली सीट चुनते हैं, तो आपको 2,000 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे.
वहीं, बीच की सीट के लिए आपको 1500 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. वहीं, दूसरी और तीसरी लाइन की सभी सीटों के लिए ₹400 का अतिरिक्त फ्लैट शुल्क रखा गया है. कंपनी ने कहा है कि 232 सीटों वाले A321 विमान और 180 सीटों वाले A320 विमान में सीट चुनने के लिए समान दरें लागू होंगी.
इससे पहले पिछले हफ्ते ही एयरलाइंस ने टिकटों पर फ्यूल चार्ज वसूलना बंद कर दिया था. अक्टूबर 2023 की शुरुआत से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण इंडिगो ने फ्यूल चार्ज वसूलना शुरू कर दिया. अभी तक 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक फ्यूल चार्ज वसूला जा रहा था.
अपनी पसंद की सीट न चुनने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं
पहले की तरह अगर यात्री फ्लाइट में अपनी पसंद की सीट नहीं चुनते हैं तो उन्हें अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे. जो यात्री सीट नहीं चुनेंगे उन्हें हवाई अड्डे पर चेक-इन के समय बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सीट आवंटित की जाएगी.
इंडिगो प्रतिदिन 1900 से अधिक उड़ानें संचालित करती है
इंडिगो के पास 320 से अधिक विमानों का बेड़ा है. इंडिगो अपने बेड़े से प्रतिदिन 1900 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. यह एयरलाइन 81 घरेलू गंतव्यों और 32 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को कवर करती है. भारत में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.
