ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि उत्सव में शामिल हुए शाह

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

चेन्नई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि उत्सव में हिस्सा लिया।
आज शाम 18.00 बजे उत्सव शुरू हुआ और यह गुरुवार सुबह 06.00 बजे तक चलेगा।
श्री शाह हेलिकॉप्टर से वेल्लियांगिरी की तलहटी में स्थित ईशा योग केंद्र पहुंचे। योग केंद्र के संस्थापक जग्गी वासुदेव ने उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ने भगवान शिव की विशेष पूजा की और केंद्र में नागर प्रतिमा की ‘हरथी’ की और सूर्य कुंडम का भी दौरा किया। उन्होंने ध्यान लिंगम और आदियोगी प्रतिमा की भी पूजा की और महाशिवरात्रि उत्सव में हिस्सा लिया।
श्री शाह कल सुबह करीब 09.00 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *