महाराष्ट्र कैडर की विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनोरमा को रायगढ़ के पास महाड से हिरासत में लिया गया है, जहां वह एक होटल में रुकी हुई थीं। पुलिस की 3 टीमें मनोरमा को लेकर पुणे आ रही हैं।
बता दें कि मनोरमा खेडकर का पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह हाथ में बंदूक लहराते हुए कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं।
वीडियो 2023 का बताया जा रहा है। मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद मनोरमा फरार हो गई थी। पुणे पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी और सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
पूजा ने पुणे डीएम पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
बता दें कि नी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हालात यह है कि पूजा की नौकरी खतरे में पड़ गई है। चारों तरफ से घिरने के बाद आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने अब नया दांव चला है। उन्होंने पुणे डीएम सुहास दिवासे पर परेशान करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि उन्होंने वासिम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। पूजा के मुताबिक, जांच के बहाने उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एक दिन पहले ही पुलिस की टीम पूजा खेडकर के घर पहुंची थी और उनसे लंबी पूछताछ भी की थी।
प्रोबेशन के दौरान की ये मांग
पुणे में अपने प्रोबेशन के दौरान पूजा खेडकर ने कई विशेषाधिकारों की मांग की थी। इस दौरान पूजा खेडकर ने लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया, अपनी गाड़ी पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ का बोर्ड लगाया और एक आधिकारिक कार, आवास, एक ऑफिस रूम और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। यहां तक कि उसने एडिशनल कलेक्टर की अनुपस्थिति में उनके चेंबर पर कब्जा कर लिया। डॉ. खेडकर के पिता रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं, उन्होंने कथित तौर पर जिला कलेक्टर के कार्यालय पर पूजा की मांगों को पूरा करने के लिए दबाव डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी भी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो इसके लिए परिणाम भुगतने होंगे।