हिना खान की प्रतिक्रिया: गूगल की मोस्ट सर्च लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए कोई बड़ी उपलब्धि नहीं

मनोरंजन मुख्य समाचार

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) जून में ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा करने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार अपने हेल्थ से जुड़ी अपडेट और कीमोथेरेपी के बारे में बता रही हैं. इसी के चलते साल 2024 में उनका नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में आया है.

हालांकि, इस बात को लेकर हिना खान (Hina Khan) जरा भी खुश नहीं हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. दरअसल, हाल ही में गूगल ने 2024 की मोस्ट सर्च एक्टर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें हिना खान टॉप 10 में शामिल हैं. लेकिन हिना खान (Hina Khan) इस बात से खुश नहीं हैं. जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं भी शेयर किया है. हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कई लोगों को ये खबर शेयर करते देखा और मुझे इस नए डेवलपमेंट के लिए बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन मैं इससे खुश नहीं हूं’.

क्यों खुश नहीं हैं हिना खान?

हिना खान (Hina Khan) ने लिखा, ‘सच कहूं तो ये मेरे लिए कोई बड़ी सफलता या अचीवमेंट नहीं है. मैं दुआ करूंगी कि कोई भी अपने बीमार होने पर गूगल पर सर्च न हो. मैं हमेशा लोगों के प्यार का सम्मान करती हूं’. हिना ने आगे लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम और मेरे अचीवमेंट्स को गूगल करें, जैसे पहले करते थे, मेरी बीमारी से पहले’. हिना इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके लिए वो कीमोथेरेपी करवा रही हैं, जिससे उन्हें कई साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ा रहा है.

काफी समय से करवा रहीं कैंसर का इलाज

हालांकि, इसके बावजूद भी हिना खान (Hina Khan) काफी मजबूत हैं और डट कर इस बीमारी का सामना कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बालों को भी शेव करवाया था, क्योंकि कीमोथेरेपी के चलते उनके बाल झड़ रहे थे. हिना खान (Hina Khan) ने अपने बालों की कई विग भी बनावा रखी है, जिससे पहनकर वे इवेंट्स में जाती हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *