कई बार देखा गया है कि हाथों और चेहरे की स्किन के कलर में अंतर होता है। ये अंतर दरअसल, हाथों की ठीक से देखभाल ना करने की वजह से पैदा हो जाता है। अक्सर हाथों की मदद से हम साफ-सफाई और दूसरे काम करते हैं। जिसकी वजह से हाथों पर गंदगी की परत जम जाती है और स्किन काली दिखने लगती है। काली और कठोर हो चुकी स्किन को सॉफ्ट करने के लिए होममेड ब्लीच की मदद लें। घर में बने ब्लीच से स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ ही साफ भी किया जा सकता है। जानें कैसे बनाएं घर में नेचुरल ब्लीच।
काली स्किन को गोरा बनाने वाला ब्लीच
हाथों की स्किन काली दिखने लगी है तो इस पर ये होममेड ब्लीच लगाएं। होममेड ब्लीच बनाने के लिए जरूरत होगी
1 कच्चा आलू
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
1 चम्मच चावल का आटा
होममेड ब्लीच बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें। फिर इसके रस को निचोड़कर निकाल लें। इस आलू के रस में नींबू का रस और शहद मिलाएं। साथ में चावल का आटा मिलाकर पैक तैयार करें। बस रेडी है होममेड ब्लीच। इसे हाथों पर लगाएं और करीब दस मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा लें। ये होममेड ब्लीच स्किन की रंगत को हल्का करने के साथ ही सॉफ्ट भी बनाएगा।