हाथ-पैरों की मांसपेशियों में बना रहता है दर्द तो इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

मुख्य समाचार स्वास्थ्य

कई बार अचानक से हाथ-पैरों में दर्द होने लगता है। ये दर्द कभी कुछ सेकेंड में ठीक हो जाता है तो कभी काफी देर तक बना रहता है। मसल्स में होने वाले इस दर्द का ठीक कारण अभी तक नहीं पता। लेकिन कई बार डिहाइड्रेशन, ज्यादा दवाओं को खाने, किसी मेडिकल कंडीशन, न्यूरोमस्कुलर की असामान्य हरकतों या फिर बहुत ज्यादा मेहनत या एक्सरसाइज की वजह से होने लगता है। शरीर की मसल्स में होने वाले इस अचानक दर्द को फूड्स की मदद से ठीक किया जा सकता है। मैग्नीशियम, विटामिन डी और कुछ प्रकार के विटामिन बी से भरपूर फूड्स मसल्स में होने वाले दर्द में राहत पहुंचा सकते हैं।

अगर शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द होता है तो इन 8 फूड्स को डाइट में शामिल करें।

तरबूज
कई बार शरीर में पानी की कमी मसल्स क्रैंप का कारण होती है। मसल्स को ठीक से काम करने के लिए हाइड्रेशन की जरूरत होती है। पानी की कमी शरीर में मसल्स के काम करने की क्षमता को कम कर देती है। जिसकी वजह से दर्द होता है। तरबूज में पानी की काफी ज्यादा मात्रा होती है। साथ ही मैग्नीशियम और पोटैशियम का रिच सोर्स है, जो मसल्स में उठने वाले दर्द से राहत देने के लिए जरूरी है। इसलिए अगर हाथ-पैर या शरीर के किसी हिस्से की मसल्स में दर्द रहता है तो तरबूज को डाइट में शामिल करें।

नारियल पानी
एथलीट अपने शरीर की थकान दूर करने और मसल्स को रिजुनवेट करने के लिए नारियल पानी पीते हैं। नारियल पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करता है। इसके साथ ही नारियल पानी में कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में होता है। जो मसल्स के दर्द को कम करने में मदद करता है।

शकरकंद
शकरकंद काफी हेल्दी सब्जी है और इसमे विटामिन, मिनरल्स और कई सारे कंपाउंड्स होते हैं जो मसल्स क्रैंप को कम करने में मदद करते हैं। 200 ग्राम मैश शकरकंद की मदद से दिनभर के पोटैशियम का 13 प्रतिशत मिल जाता है। जो दर्द से राहत देने में काम करता है।

ग्रीक योगर्ट
ग्रीक योगर्ट हेल्दी डेयरी प्रोडक्ट है। जिसमे पोटैशियम, फास्फोरस और केल्शियम की काफी ज्यादा मात्रा होती है। जो मसल्स क्रैंप के साथ ही तेज हार्टबीट को भी रेगुलेट करता है।

पपीता
पपीता हेल्दी फ्रूट है, जिसमे हाई अमाउंट में पोटैशियम और मैग्नीशियम होता है। एक स्टडी में पाया गया कि जो महिलाएं पोटैशियम रिच फूड्स जैसे पपीता ज्यादा मात्रा में खाती हैं उन्हें मसल्स क्रैंप होने का खतरा कम होता है।

सालमन फिश
सालमन फिश काफी ज्यादा हेल्दी फिश है। जिसे केवल ओमेगा 3 फैटी एसिड ही नहीं बल्कि रिच प्रोटीन सोर्स और मैग्नीनिशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, आयरन होता है। जो ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए जरूरी है। साथ ही सालमन फिश मसल्स क्रैंप के लिए भी फायदेमंद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *