इन दिनों डायबिटीज की समस्या काफी आम हो गई है। लगभग हर चौथा इंसान डायबिटीज की बीमारी से ग्रस्त है। जिसका कारण मोटापा, तनाव, गलत लाइफस्टाइल, खानपान की खराब आदतें होती है। वहीं बहुत सारे लोगों को जन्म से ही डायबिटीज की बीमारी मिलती है जो कि जेनेटिक होती है। ऐसे लोगों में इंसुलिन का लेवल सही नहीं होता। बड़ों में आम सी दिखने वाली ये बीमारी इन दिनों छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है। ऐसे में जरूरी है कि पैरेंट्स अपने बच्चों के खानपान से लेकर दिनचर्या का ध्यान रखें। अगर बच्चों के शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो ये ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के संकेत है।
बच्चों के शरीर में ब्लड शुगर लेवल हाई होने के लक्षण
ज्यादा प्यास लगना
ब्लड शुगर लेवल हाई होने पर प्यास ज्यादा लगती है। अगर बच्चा बिना किसी फिजिकल वर्क को किए ही नॉर्मल से ज्यादा पानी और लिक्विड पदार्थ पी रहा है। तो ये संकेत हाई ब्लड शुगर लेवल के हो सकते हैं।
बार-बार पेशाब जाना
डायबिटीज की समस्या होने पर बार-बार पेशाब आना सबसे कॉमन प्रॉब्लम है। अगर बच्चा नॉर्मल दिनों से ज्यादा इन दिनों बाथरूम का यूज कर रहा है तो सतर्क हो जाएं। ये हाई ब्लड शुगर लेवल की निशानी है।
भूख लगना
बच्चे को अगर खाना खाने के थोड़ी देर बाद फिर से भूख लगने लगती है और खाने की डिमांड करता है। तो ये हाई ब्लड शुगर लेवल के संकेत होते हैं।
अचानक से वजन घटना
टाइप 2 डायबिटीज के शिकार मरीजों में भूख ज्यादा लगने की बजाय अचानक से वजन घटना शुरू हो जाता है। इसका कारण है बॉडी सेल्स को इंसुलिन रेजिस्ंटेस की वजह से ग्लूकोज से जरूरी एनर्जी नहीं मिल पाती। और वजन घटने लगता है।
हर वक्त थका महसूस करना
बच्चा अगर बहुत जल्दी थक जाता है, चिड़चिड़ा सा होने लगता है तो ये शरीर में ब्लड शुगर लेवल के गड़बड़ी की ओर संकेत करते हैं।
धुंधला दिखना
बच्चे की आंख कमजोर हो रही है और धुंधला दिखने लगा है आई टेस्ट के साथ ही ब्लड टेस्ट भी करवाएं। हाई ब्लड शुगर से परेशान मरीज की आंखों से अक्सर धुंधला दिखता है।