इन लेटेस्ट फोटोज में मौनी रॉय गोल्डन एंड क्रीम कलर के ब्लाउज और फिशकट फ्लोर स्वीपिंग स्कर्ट में बेहद प्रिटी लग रहीं हैं।
तस्वीरों में मौनी रॉय अपने नैनों के बाण चलाती नजर आ रहीं हैं, जो हजारों दिलों को घायल करने के लिए काफी है।
फोटोज में मौनी रॉय अपनी पतली कमर और कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रहीं हैं।
स्मोकी मेकअप के साथ मैच करते हुए मौनी रॉय ने इस दौरान अपने बालों को कर्ली लुक में खुला छोड़ा, जो उन पर काफी सूट कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया – सामान्य हलचल एक्स।
मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – ब्यूटी क्वीन, यू लुक ब्यूटीफुल, नागिन, मरमेड वाइब्स, द लेवल ऑफ ग्लैमर, गॉर्जियस, लुकिंग सो ब्यूटीफुल और दिल गार्डन गार्डन हो गया जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
