गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले जान लें ये 4 महत्वपूर्ण बातें, सोने-चांदी के गिरे भाव में भी न हो खामी

मुख्य समाचार व्यापार जगत

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट है। सोमवार को 24 कैरेट सोना औसतन 140 रुपये सस्ता होकर 76296 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 401 रुपये की गिरावट है। आज चांदी 87430 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

ऑलटाइम हाई से 3385 रुपये टूटा सोना

सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3385 और चांदी 10910 रुपये सस्ती हो गई है। जबकि, इस साल सोना 13050 और चांदी 14035 रुपये महंगी हो चुकी है। 9 दिसंबर 2023 को 10 ग्राम सोना 63246 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 73395 रुपये प्रति किलो के रेट पर।

कैरेट के हिसाब से चेक करें गोल्ड के रेट

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 140 रुपये सस्ता होकर 75990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 128 रुपये सस्ता होकर 69888 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 105 रुपये गिरकर 57222 रुपये पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 82 रुपये गिरकर 44437 रुपये पर पहुंच गई है।

Gold खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

1. कीमत की जांच कर लें : जिन दिन खरीदना चाहते हैं, उस दिन का भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (https://www.ibja.co/) पर जाकर जरूर पता कर लें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

2. वजन जरूर चेक करें : गहने के वजन का खास ध्यान रखें। इसमें जरा सा भी अंतर होने पर कीमत में बड़ा अंतर आ सकता है। इससे बचने के लिए ज्वेलर्स से सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं।

3. पक्का बिल ही लें : हॉलमार्क वाला सोना लेने के साथ खरीद का प्रामाणिक बिल प्राप्त करें। बिल में प्रत्येक वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की आवश्यकता होनी चाहिए।

4. मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव : इस शुल्क पर कोई सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है और इसलिए ज्वेलर्स अपनी लागत के हिसाब से 2 फीसदी से 20 फीसदी तक वसलूते हैं। इसलिए मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा करने पर ज्वेलर इसमें थोड़ी बहुत छूट देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *