गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रूपये प्रति क्विंटल की बढोतरी

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली. सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में दस रूपये प्रति क्विंटल की बढोतरी कर गन्ना किसानों को कुछ राहत दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अब गन्ने का समर्थन मूल्य बढकर 315 रूपये हो जायेगा।
नया समर्थन मूल्य वर्ष 2023-24 के लिए घोषित किया गया है। मूल्य बढोतरी से पांच करोड़ गन्ना किसानों तथा चीनी मिलों और संबंधित गतिविधियों में लिप्त पांच लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
सरकार का कहना है कि वह किसानों की हालत सुधाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए निरंतर इस दिशा में कदम उठा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *