राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कृष्णवरम में ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास फलों से लदे एक ट्रक से 800 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया. ट्रक भुवनेश्वर जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने ट्रक चालक सहित तीन लोगों को जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया.
सूत्रों के अनुसार, डीआरआई को फलों की खेप की आड़ में आंध्र प्रदेश से भुवनेश्वर ले जाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप के बारे में सतर्क किया गया था. रविवार रात को डीआरआई कर्मियों ने आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर निगरानी अभियान चलाया.
जब अधिकारियों ने ट्रक और उसके साथ चल रही कार को रोकने का प्रयास किया, तो तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. पीछा किया गया और डीआरआई अधिकारी कृष्णवरम टोलगेट पर वाहनों को पकड़ने में सफल रहे.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ट्रक और कार के अंदर 808.18 किलोग्राम गांजा मिला. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.