एशिया कप 2025: 54 लाख की आबादी वाली इस टीम से टीम इंडिया को मिलेगी टक्कर

खेल मुख्य समाचार राष्ट्रीय

Asia Cup 2025: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. इसके बाद भारत अपने घर में 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इसमें टी20 विश्व कप 2026 और एशिया कप 2025 शामिल हैं. विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप होगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए ओमान ने पहली बार क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया है. 54 लाख की आबादी वाले इस देश ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में टॉप-2 टीमों में जगह बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.

Oman🇴🇲 qualified for their FIRST EVER Asia Cup.

First Asia Cup across men’s, women’s and U19 cricket in any format.

Will play the men’s Asia Cup in Sep 2025. pic.twitter.com/1FkWmfaLah

— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2025

ओमान को एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 के ग्रुप बी में यूएई, कुवैत, बहरीन और कंबोडिया के साथ रखा गया था. ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग को हराकर फाइनल में पहुंचा. हालांकि, फाइनल में उसे यूएई से 55 रन से हार झेलनी पड़ी. इसके बावजूद ओमान, यूएई और हॉन्गकॉन्ग टॉप-3 टीमों में शामिल रहीं और एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई किया.

Asia Cup 2025 का फॉर्मेट कैसा हो सकता है?

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.
ग्रुप स्टेज में ओमान और भारत के बीच मुकाबला हो सकता है. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 स्टेज में एंट्री करेंगी.रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रह सकते हैं. अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं तो एक बार फिर उनका आमना-सामना होगा. सुपर-4 में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की संभावना भी जताई जा रही है.

टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा?

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करेगा. यह टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के जरिए खेल सकती है. टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स बीसीसीआई के पास ही रहेंगे. पाकिस्तान अपने मैच यूएई और श्रीलंका में से किसी एक जगह खेल सकता है. जल्द ही इसका शेड्यूल जारी हो सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *