दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकते तो इस्तीफ़ा दें उपराज्यपाल: केजरीवाल

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह यहां के लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
श्री केजरीवाल ने यहां प्रगति मैदान टनल में चलती कार से लूटपाट का सीसीटीवी फ़ुटेज जारी करते हुए कहा “उपराज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।”
उन्होंने हाल ही में यहां आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिंता जताते हुए उपराज्यपाल पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के अंदर पहली बार इतने बडे स्तर पर अपराध बढ़े हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली के लोगों में दहशत का महौल है और हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया था ताकि लोगों के अंदर विश्वास पैदा हो सके कि वह सुरक्षित हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान टनल के अंदर बदमाशों ने शनिवार को पिस्तौल दिखाकर कार सवार कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *