नयी दिल्ली. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली की सरकार की वजह से किसानों का उन योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल रहा है।
श्री चौहान ने यहां कहा कि दिल्ली के किसान उनसे मिले थे और बताया कि उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार अपनी तरफ से पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली की सरकार की वजह से किसानों को केंद्र की क़ृषि योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र अपने आप पैसा नहीं भेजता है। राज्य के प्रस्ताव पर केंद्र योजनाओं का पैसा भेजता है और दिल्ली से कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव आए ही नहीं, इसलिए उन योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
इसमें कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है और 40 प्रतिशत पैसा राज्य को मिलाना पड़ता है।