देवराज को आखिरी विदाई देने उदयपुर की सड़कों पर निकले हजारों लोग, तनाव के बीच दिखा गुस्सा

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में तनाव अब भी कायम है। स्कूल में चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज की मौत के बाद शहर में उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों लोग उमड़ पड़े। घर से श्मशान घाट तक ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, देवराज तेरा नाम रहेगा’ जैसा नारे लगाए गए। अतिम यात्रा से अंतिम संस्कार तक भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

शुक्रवार को हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र देवराज ने सोमवार को एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया। रात में पोस्टमार्टम किया गया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। मंगलवार सुबह छह बजे ही मृतक छात्र के शव को परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक छात्र के शव को एमबी अस्पताल से शहर के खेरादीवाड़ा स्थित उसके मकान पर लाया गया।

इसके बाद मोक्ष रथ पर शव को रखकर अशोकनगर स्थित श्मशान घाट पर शव यात्रा पहुंची जहां उसकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

अंतिम संस्कार के बाद देवराज के पिता ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरा बच्चा हाथ से निकल गया। मैं तो उसी के सहारे था। मेरा बच्चा चला गया। उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो मेरे बेटे के साथ हुआ किसी और के साथ ना हो। पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है।’ वहीं, सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा कि पुलिस ने अभी तक पूरी कार्रवाई की है, लेकिन यदि कोई इको सिस्टम है तो उसकी भी पड़ताल होनी चाहिए। यह कोई समान्य घटना नहीं है। यदि हत्यारों का कोई समर्थक है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

उदयपुर शहर में इस घटना के बाद मंगलवार पांचवें दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भटियानी चोहट्टा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को लंच ब्रेक के दौरान दसवीं में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने देवराज को चाकू से हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के मुस्लिम होने की वजह से शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शनिवार को पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा आरोपी के मकान को वुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *