सर्राफा बाजारों में आज सितंबर के पहले दिन सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट नजर आ रही है। सोना जहां 173 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के भाव में 133 रुपये प्रति किलो की नरमी है। अगर आप 18 कैरेट सोना लेने जा रहे हैं तो आज आपको यह बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 44484 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा।
आज 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 173 रुपये सस्ता खुला जबकि, चांदी में 133 रुपये की गिरावट रही। आईबीजेए के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों गोल्ड 999 का भाव 59485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 74645 रुपये है। बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2427 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 3000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59312 1779.36 61,091.36 67,200.50
Gold 995 (23 कैरेट) 59075 1772.25 60,847.25 66,931.98
Gold 916 (22 कैरेट) 54330 1629.9 55,959.90 61,555.89
Gold 750 (18 कैरेट) 44484 1334.52 45,818.52 50,400.37
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34698 1040.94 35,738.94 39,312.83
Silver 999 74512 2235.36 76,747.36 84,422.10