छत्तीसगढ़ की प्रचंड जीत भाजपा के सुशासन की जीत:अरुण साव

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में 10 सीटो पर भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार किया। साव ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सबकुछ दांव पर लगा दिया था उसके बाद भी जनता ने उन्हें नकार दिया।

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा उन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया लेकिन जीत नही पाए यह भाजपा के सुशासन की जीत है।

साव ने कहा मोदी  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है देशवासियों ने भाजपा को सबसे ज्यादा सीटे दी है मोदी  के नेतृत्व में दी है मोदी  को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दी है।पूरा का पूरा इंडी गठबंधन मिलकर भी भाजपा का सामना नहीं कर पाया।

छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात,ओडिशा ऐसे कई राज्यों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है।कांग्रेस का सूपड़ा कई राज्यों से साफ हुआ है।यह दर्शाता है की देश की जनता अब कांग्रेस को ,इंडी गठबंधन को सरकार के लिए कोई विकल्प नहीं मानती।जनता ने मोदी  के नेतृत्व में एनडीए पर विश्वास जताया है उसके लिए जनता जनार्दन का खूब खूब आभार ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *