ट्रेन से जुड़े हादसे अक्सर दिल को दहला देते हैं। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तमिलनाडु में सोमवार को एक लड़का चलती ट्रेन से फिसलकर पटरी पर गिर गया। मगर उसी वक्त आरपीएफ की कांस्टेबल पहुंच गई और उन्होंने बच्चे की जान बचा ली। इस दौरान यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना तब हुई जब विजयपुरा से आ रही एक यात्री ट्रेन हुबली रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली थी। लड़का चलती ट्रेन से गिर गया और बेहद ही खतरनाक तरीके के से पहिए के करीब पहुंच गया। हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल उस वक्त ईश्वर के रूप में वहां आई और बच्चे की जान बचा ली। आरपीएफ के जवान से तुरंत एक्शन लेते हुए पटरियों के बीच से बच्चे को निकाला और उसकी जान बचाई।
पूरी घटना रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्लेटफार्म पर रुकने वाली चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने वाला लड़का कुछ ही सेकंड में फिसलकर पटरी पर गिर गया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री लड़के को बचाने के लिए दौड़ पड़े, जिसे ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने बाहर निकाला।