रावलपिंडी न्यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर बंगलादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने बताया कि टीम में दो बदलाव है नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन और अस्वस्थ डेरिल मिशेल की जगह रवींद्र को टीम में शामिल किया गया।
वहीं बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले गेंदबाजी करते। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है। एकादश में नाहिद राणा और महमूदउल्लाह को जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
न्यूजीलैंड एकादश : विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, टॉम लेथम (विकेटकीपर),रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क और काइल जेमीसन।
बंगलादेश एकादश : तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मो. तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदउल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तसकीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और नाहिद राणा।
