Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 20 महीनों से भीषण जंग जारी है। यूक्रेन को जहां अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी और यूरोपीय देशों का हथियारों की सप्लाई से लेकर फंडिंग तक का साथ मिलता रहा है, वहीं रूस पर कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए। इससे रूस की आर्थिक हालत पतली हो गई। अब खबर है कि यूक्रेन को गोला-बारूद से लेकर मिसाइल और चैलेंजर टैंक तक सप्लाई करने वाला ब्रिटेन रूस के साथ सीक्रेट मीटिंग कर रहा है।
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन और रूस के अधिकारियों ने बैक चैनल के जरिए विएना से लेकर न्यॉयॉर्क में कई दौर की बैठकें की हैं। ‘आई न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि पिछले 18 महीनों में कई दौर की सीक्रेट मीटिंग कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले इसी तरह की खबर अमेरिका के बारे में आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी अधिकारी रूसी अधिकारियों से गुप्त मुलाकातें कर रहे हैं।
ब्रिटिश राजनयिक के हवाले से आई न्यूज ने लिखा है कि यूके और रूस के अधिकारियों के बीच ये मीटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा मामलों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। राजनयिक के मुताबिक, इन बैठकों में दोनों देशों के बीच, अनाज की कमी और परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित कराने पर बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्रिटेन ने किसी भी बिंदु पर संघर्ष का कूटनीतिक अंत खोजने और शांति वार्ता में शामिल होने की मांग नहीं की। उन्होंने कहा, “हम संपर्क बनाए हुए हैं और हमें लगता है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान बातचीत जारी रखना महत्वपूर्ण है।”