भूकंप से हिली धरती, आईं तबाही की तस्वीरें

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

दिल्ली और एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के झटके एक या दो नहीं, बल्कि चार बार आए थे। इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है, जहां पर तबाही भी हुई है। नेपाल से आई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि यहां पर घरों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। नेपाल के बझांग जिले में भूकंप का केंद्र था और यहां से जो विजुअल आए हैं, उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस स्तर पर नुकसान हुआ है।

हर भूकंप पहले से ज्यादा खतरनाक
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार को भूकंप का पहला झटका सुबह 11.6 बजे, दूसरा दोपहर 1.18, तीसरा 2.25 और चौथा 2 बजकर 51 मिनट पर आया था।  पहले भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत था और इसकी तीव्रता 2.7 थी। दूसरे भूकंप  केंद्र असम के कार्बी आंगलोंग था और इसकी तीव्रता 3.0 रही। तीसरे भूकंप की तीव्रता 4.6 और सबसे खतरनाक चौथा भूकंप रहा, जिसकी तीव्रता 6.2 थी।

नेपाल में ऐसा असर
दो भूकंप का केंद्र नेपाल का बझांग जिला बताया गया है। बझांग में पहला भूकंप 5.3 की तीव्रता वाला था जो दो बजकर 45 मिनट पर आया था। इसके बाद दूसरा झटका 3 बजकर छह मिनट पर आया, जिसका केंद्र बझांग के ही चैनपुर में था। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। बझांग जिले में आए भूकंप के झटकों का असर उत्तराखंड से दिल्ली तक नजर आया। बझांग जिला काठमांडू से करीब 450 किमी की दूरी पर है। इसका असर नेपाल के कई अन्य जिलों, कैनाली, कंचनपुर और लुंबिनी तक दिखा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *