शारजाह। शारजाह में खेल जा रहे U19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत के लड़कों ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम का अब रविवार को खिताबी मुकालबा पाकिस्तान को चित करने वाले बांग्लादेश की टीम से होगा.
शारजाह में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना तय किया. लेकिन लंका के लड़के उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और 46.2 ओवर में 173 रन बनाकर ढेर हो गए. लंका की ओर से सबसे ज्यादा लेकविन अबेसिंघे ने सबसे 69 रन बनाए, वहीं सरुजन शनमुगंथम ने 42 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज चेतन शर्मा रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं किरम चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने 2-2 विकेट लिए.
जीत का लक्ष्य मैदान में उतरे भारतीय लड़कों ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए महज तीन विकेट के नुकसान पर 21.4 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज (प्लेयर ऑफ मैच) वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं आयुष म्हात्रे ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए. मैच का खात्मा कप्तान मोहम्मद आमिर ने छक्का मारकर किया.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
इसके पहले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान की टीम दोनों ओपनर उस्मान खान और शाहजैब खान के शून्य में आउट होने के बाद उबर ही नहीं पाई और 37 ओवरों में महज 116 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, इनमें दोनों ओपनर के अलावा अंतिम के दोनों बल्लेबाज शामिल हैं. सबसे ज्यादा रन फरहान युसूफ ने 32 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 24 रन बनाकर 4 विकेट लिए.
जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी बांग्लादेश की टीम ने महज 22.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा (प्लेयर ऑफ मैच) एजीजुल हाकिम ने 61 रन बनाए.