भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईसीसी ने सौरव गांगुली को पुरुष क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज और उनकी साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को भी कमेटी के सदस्य के रूप में दोबारा चुना है। आईसीसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
गांगुली ने साल 2000 से 2005 तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उनको पहली बार 2021 में इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। तब उन्होंने अनिल कुंबले की जगह ली थी। अनिल कुंबले इस पद पर तीन टर्म रहे थे। अनिल कुंबले इस पर कुल 9 साल तक रहे थे। उसके बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। आईसीसी में किसी भी पद पर सिर्फ तीन टर्म ही रह सकते हैं।
गांगुली और लक्ष्मण के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हामिद हसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को समिति में नियुक्त किया गया था।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट की भी नई कमिटी का गठन किया है। जिसमें न्यूजीलैंड की पूर्व ऑफ स्पिनर कैथरीन कैंपबेल को अध्यक्ष बनाया गया है। उसके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एवरिल फाहे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की फोलेत्सी मोसेकी को सदस्य बनाया गया है।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। गांगुली ने अपने करियर में 488 पारियों में 41.46 की औसत से 18,575 रन बनाए, जिसमें 38 शतक और 107 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 52.53 की औसत से 32 विकेट और 311 वनडे मैचों में 38.49 की औसत से 100 विकेट भी लिए। वह एक सफल भारतीय टेस्ट कप्तान भी थे, जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत भी दिलाई थी।
