बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ते ही चेहरे पर दिखने लगते हैं ये लक्षण

मुख्य समाचार स्वास्थ्य

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की कोई निश्चित पहचान नहीं होती। इसका पता केवल लिपिड टेस्ट से चलता है। लेकिन शरीर पर कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं जो इशारा करते हैं कि बॉडी में एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। इन लक्षणों को अगर सही समय पर समझ लिया जाए तो लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के जरिए इन्हें कंट्रोल किया जा सकता है। तो अगर चेहरे पर इस तरह के किसी भी निशान को देख रहे हैं तो कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करा लें।

अगर चेहरे पर पीलापन दिख रहा है तो ये ब्लड सर्कुलेशन के ठीक से ना होने की वजह से होता है। जब बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो वो ब्लड सर्कुलेट होने से रोकता है। जिसकी वजह से स्किन पर पीलापन दिखने लगता है।

कई बार चेहरे पर छोटी गांठे उभर आती हैं। जो कि बगैर दर्द के होती है। जिन्हें लोग इग्नोर कर देते हैं कि ये खुद से ठीक हो जाएंगी। लेकिन आमतौर पर आंखों के आसपास बन रहीं इन गाठों का मतलब बैड कोलेस्ट्रॉल हाई होना होता है।

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आसपास हल्के पीले रंग के चकत्ते और कुछ छोटे-छोटे दाने जो पीले रंग के होते हैं उभर आते हैं। इन दानों को बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत समझें।

चेहरे पर सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई बार ये सूजन बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से भी हो सकती है। जिससे चेहरा फूला हुआ दिखता है। या फिर स्किन बिल्कुल ड्राई हो जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *