अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इससे पहले, अयोध्या को जोड़ने वाली कई नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है, ताकि भक्तों को राम मंदिर जाने में कोई तकलीफ न उठानी पड़े। पिछले दिनों 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या में अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग की थी। आज से यह ट्रेन वाया लखनऊ होकर दौड़ने लगी है। इस ट्रेन के चलने की वजह से दिल्ली से अयोध्या की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बंपर फायदा होने की उम्मीद है।
अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलने वाली है। हालांकि, भले ही आज से यह चलने लगी हो, लेकिन जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सात जनवरी से 15 जनवरी तक यह ट्रेन रद्द रहेगी। इसके पीछे की वजह यह है कि दरअसल, वाराणसी-अयोध्या-जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी के चलते भारतीय रेलवे ने 22426-22425 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत ट्रेन को सात से 15 जनवरी तक निरस्त करने का फैसला लिया है। वहीं, जब रेल लाइन पर दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा, तो 15 जनवरी से ट्रेन फिर से चलने लगेगी।
जानिए आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत रूट-टाइमिंग
30 दिसंबर को लॉन्च हुई वंदे भारत दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से सुबह 6.10 पर चलेगी और दोपहर ढाई बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन 8 घंटे 20 मिनट का समय लेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए अयोध्या कैंट जाएगी। वहीं वापसी की बात करें तो यह ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3.20 पर वापस रवाना होगी और फिर 6.35 पर कानपुर पहुंचते हुए देर रात 11.40 पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल वापस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।