बवाल फिल्म Janhvi Kapoor और Varun Dhawan की जोड़ी फैंस ने बेहद पसंद करी इसके बाद से लोगों को या इंतजार था कि अगली फिल्म ऐसी कब होगी जब दोनों एक साथ एक ही स्क्रीन पर नजर आएंगे. शायद लोगों का इंतजार अब जल्दी ही खत्म होने वाला है. दोनों की फिल्म को लेकर बाद अपडेट सामने आया है.
चर्चा के बीच Varun Dhawan और Janhvi Kapoor को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आ रहा है, जो इनकी अपकमिंग फिल्म के मामले को और हवा दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर शशांक खेतान इन दोनों सेलेब्स को लेकर एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं.
हालांकि ये नहीं कहा जा सकता है कि ये दुल्हिनयां फ्रेंचाइजी से संबंधित है. बताया ये भी जा रहा है कि ये मूवी साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है. हालाकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.
कुछ और फिल्म को लेकर उड़ी थी हवा
इसके पहले दोनों के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर भी हवा उड़ी थी. Varun Dhawan के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म में इन दोनों कलाकारों की जोड़ी बनेगी. लेकिन इस मामले की कोई अनाउंसमेंट अब तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा करण जौहर की आने वाली एक फिल्म में भी दावा किया गया था, की जान्हवी और वरुण नजर आएंगे, लेकिन इसका इंतजान अब भी बरकरार है.
