अपने ही कारोबार खरीद रही रामदेव की यह कंपनी, ₹1100 करोड़ की डील, शेयर पर टूटे निवेशक

मुख्य समाचार व्यापार जगत

योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (PFL) के बोर्ड ने अपने कारोबार को लेकर एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, PFL ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) से होम एंड पर्सनल केयर (HPC) व्यवसाय के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। पतंजलि फूड्स की अधिग्रहण के लिए 11,000 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम पर बातचीत हुई है। इसके अतिरिक्त अन्य शर्तों के साथ 3% टर्नओवर-आधारित शुल्क निर्धारित करते हुए एक लाइसेंसिंग व्यवस्था पर सहमति व्यक्त की गई है। पतंजलि फूड्स का यह रणनीतिक कदम पतंजलि आयुर्वेद के घरेलू और पर्सनल केयर बिजनेस की ब्रांड इक्विटी का लाभ उठाएगा। यह डेंटल केयर, स्कीन केयर, होम केयर और हेयर केयर के कारोबार में फैला हुआ है।

रॉकेट बने पतंजलि फूड्स के शेयर

इस खबर के बीच पतंजलि फूड्स के शेयर सोमवार को रॉकेट की तरह बढ़ते नजर आए। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर करीब 8% चढ़कर 1725.05 रुपये के हाई तक पहुंचा था। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1699.65 रुपये पर थी। यह 6.81% बढ़ोतरी को दिखाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *