अक्टूबर से बैन होंगे BS4 वाहन, जानें CAQM क्यों लगाएगा पाबंदी
अगर आप दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। क्योंकि 1 अक्टूबर से दिल्ली में BS4 मानक वाले डीजल वाहन बंद करने के आदेश हैं। इससे लाखों वाहन कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि दिल्ली में काफी तादाद में ऐसे वाहन हैं जिनकी हालत बहुत अच्छी है, लेकिन वे बीएस मानक के हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों के लिए सरकार ने तोड़ निकाल लिया है। यही नहीं सरकार ने पेट्रोल-डीजल वाहनों में CNG और LPG Kit लगवाने को दी मंजूरी भी दे दी है। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े। सरकार का इसके पीछे तर्क राजधानी में बढ़ता प्रदूषण है।
सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द एक बड़ा फैसला ले सकती है। जी हां, क्योंकि हाल ही में एक सरकारी पैनल ने डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार पिछले कुछ सालों से ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। बता दें कि इस क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। वहीं, अब सरकारी पैनल ने 2027 तक डीजल 4-व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है।