अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच अहम मुकाबला

खेल मुख्य समाचार

अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम दोपहर दो बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी। टॉस डेढ़ बजे होगा। अफगानिस्तान और नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों का मौजूदा टूर्नामेंट में यह सातवां मैच है। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम अब तक तीन मैच अपने नाम कर चुकी है और आज उसकी चौथी जीत पर नजर होगी। अफगानिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई है।

अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है और  सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। उसके खाते में 6 अंक हैं। वहीं, स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व वाली नीदरलैंड टीम चार अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका का खिलाफ बड़ा उटलफेर किया था। इसके अलावा, नीदरलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त दी। हालांकि, नीदरलैंड के लिए इकाना की पेचीदा पिच अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन आक्रमण से पार पाना आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान वर्सेस नीदरलैंड वनडे हेड-टू-हेड की बात करें दोनों ने आपस में कुल 9 मैच खेले हैं। अफगानिस्तान ने 7 जबकि नीदरलैंड ने दो बार जीत दर्ज की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *