Samsung ने इस साल मार्च में भारत में अपना किफायती Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और अब कंपनी ने दोनों वैरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है। इस 5G स्मार्टफोन की कीमत में अब 1,000 रुपये तक कम कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि फोन की नई कीमत कितनी है।
Samsung Galaxy F14 की नई कीमत और भी बहुत कुछ
सैमसंग ने गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी के 4GB + 128GB संस्करण और 6GB + 128GB की कीमत क्रमशः 14,490 रुपये और 15,990 रुपये है। कीमत में गिरावट के बाद ग्राहक 4GB वेरिएंट को 13,990 रुपये और 6GB वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी F14 5G को पर्पल, GOAT ग्रीन और OMG ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकता है।
कीमत में कटौती के अलावा, कंपनी Samsung Galaxy F14 5G के खरीदारों को कुछ ऑफर भी दे रही है। ग्राहक एसबीआई बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट और सैमसंग शॉप ऐप पर 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
