नई दिल्ली. बीयर बेचने वाली कंपनी Som Distilleries & Breweries Ltd के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। सोमवार को कंपनी ने बताया है कि उन्हें राजस्थान सरकार की तरफ से बीयर बेचने का परमिशन मिल गया है। यानी Som Distilleries & Breweries Ltd के बीयर राजस्थान में उपलब्ध होंगे। ये खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 4.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद Som Distilleries & Breweries Ltd के शेयर का भाव 318 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
राजस्थान में मिलेंगे अब Som Distilleries & Breweries Ltd के बीयर
कंपनी की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है, “हमारे बीयर ब्रांडस को राजस्थान में सप्लाई करने का परमिशन मिल गया है। खपत के मामले में राजस्थान 5वां सबसे बड़ा राज्य है। हम राजस्थान में अपने मार्केट शेयर बनाने का प्रयास करेंगे। साथ और राज्यों में भी अपने विस्तार करेंगे।”
52 वीक हाई के करीब शेयर
बीएसई में आज Som Distilleries & Breweries Ltd के शेयर 301.35 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर 318 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 15 जुलाई 2022 को Som Distilleries & Breweries Ltd के एक शेयर का भाव 69.90 रुपये था। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में चार गुना से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
6 महीने में पैसा डबल
महज 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 148 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है। बता दें, निवेशकों के लिहाज से पिछला एक महीना भी शानदार रहा है। इस दौरान Som Distilleries & Breweries Ltd के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।