आसमान छू रहे सोना- चांदी के रेट्स, आज इतने रुपये का आया उछाल

मुख्य समाचार व्यापार जगत

ऐन शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी भाव आसमान छू रहे हैं। सर्राफा बाजारों में सोने का औसत भाव आज ऑल टाइम हाई 63805 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, आज चांदी के रेट में 673 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर भी 24 कैरेट सोने का 5 फरवरी का वायदा भाव 66884 रुपये पर है और चांदी 78279 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

ग्लोबल मार्केट में भी सोना सोमवार को 2,100 डॉलर ($2148) से ऊपर के ऑल टाइम स्तर पर पहुंच गया। बाजार को अब 60% संभावना दिख रही है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले साल मार्च में अपनी नीतिगत दर में कटौती करेगा और मई में मूल्य निर्धारण में कटौती करेगा। इससे सोने के भाव उछल गए।

दूसरी ओर सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 63805 रुपये के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 77073 रुपये प्रति किलो पर खुली। सोना अभी 29 नवंबर को ही एक नए शिखर पर पहुंचा था। सोना आज 1077 रुपये चढ़ा है।
यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।

आईबीजेए के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड के भाव 63549 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस पर 1906 रुपये जीएसटी लगेगा। यह आपको 65455 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से मिलेगा। इस पर ज्वेलर का मुनाफा और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज भी अलग से है। यानी कुल मिलाकर 23 कैरेट गोल्ड की 10 ग्राम की ज्वेलरी के लिए आपको कम से कम 72000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

22 कैरेट सोने का भाव आज 58445 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। तीन फीसद जीएसटी 1753 रुपये, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 66218 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 47853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इस पर 1435 जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 49288 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह कम से कम 54217 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

14 कैरेट गोल्ड जीएसटी समेत 38444 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर भी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और कम से कम मुनाफा जोड़ा जाए तो यह करीब 42289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। वहीं, चांदी पर अब 2312 रुपये जीएसटी लगेगा। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 79385 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *