आज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी

मुख्य समाचार व्यापार जगत

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर एक और बड़ा तोहफा दिया है. इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में वैश्विक बाजार में आज यानी गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर के पार चली गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 83.12 डॉलर प्रति बैरल है और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का रेट 79.03 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर भी पड़ा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं.

इस बीच आज सुबह 6 बजे देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार देश के दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 94.72 रुपए व 87.62 रुपए प्रति लीटर बनी हुई हैं. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए लीटर और डीजल 92.15 रुपए लीटर बिक रहा है. इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए तो डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर व डीजल के दाम 92.34 रुपए प्रति लीटर हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *