रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 मई की शाम 4:00 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के उद्बोधन को अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करे, साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनके उद्बोधन को पहुंचाने का उन्होंने आग्रह किया है। भाजपा छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज पर उनका उद्बोधन लाइव होगा। जिसे अधिक से अधिक संख्या में शेयर करेंगे।