अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर की कीमत आने वाले दिनों में 3500 रुपये के पार पहुंच सकती है। अभी इसका रेट 2435 रुपये के आसपास है। आने वाले दिनों में इसमें करीब 45 पर्सेंट की उछाल देखी जा सकती है। यह दावा घरेलू ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपने एक नोट में कहा है और इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग दी है।
एसीसी के शेयर आज 21 मार्च गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब 1.63 फीसद ऊपर 2436.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज यह 2429 रुपये पर खुला और 2450.90 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 2746.40 रुपये और लो 1592.35 रुपये है।
पिछले दिनों बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच यह स्टॉक करीब 3 फीसद टूटा है। पिछले एक महीने में 8 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह 22 फीसद से अधिक उछल चुका है। इस साल अबतक इसमें 8.57 फीसद चढ़ा है। पिछले एक साल में इसमें 41.25 फीसद की ग्रोथ हुई है।
कुल 31 विश्लेषकों में से 10 ने Strong Buy और 9 एनॉलिस्टों ने Buy रेटिंग दी है। हालांकि, एसीसी के लिए 6 ने होल्ड और इतने ही लोगों ने बेचने की सिफारिश की है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न: अगर एसीसी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो अब यह प्रमोटरों की ओर से जीरो प्लीज स्टॉक है। सितंबर तिमाही में प्रमोटरों ने अपनी 56.69 पर्सेंट हिस्सेदारी में से 11.72 पर्सेंट बंधक थी। अभी दिसंबर तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 7.10 पर्सेंट से घटाकर 6.24 फीसद कर दी है।