अडानी एंटरप्राइजेज की कमाई में 1742 करोड़ की बढ़त, निवेशकों की झोली में बढ़ती राशि

मुख्य समाचार व्यापार जगत

Adani Enterprises’ Profit: जुलाई-सितंबर तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा साल-दर-साल करीब आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 228 करोड़ रुपये था.

वहीं, दूसरी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज की आय (राजस्व) 16 फीसदी बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व 19,546 करोड़ रुपये था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Adani Enterprises’ Profit: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी

नतीजों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.55 फीसदी बढ़कर 2842 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 3.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले छह महीनों में इसके शेयर में 7% की गिरावट आई है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 23% रिटर्न दिया है.

एनसीडी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके भी 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है यानी एनसीडी पब्लिक इश्यू के जरिए एक या उससे ज्यादा किस्तों में जारी किए जाएंगे.

इससे पहले अक्टूबर 2024 में अडानी एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी के जरिए संस्थागत निवेशकों से 4,200 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा था.

Adani Enterprises’ Profit: अडानी विल्मर के साथ व्यवस्था की मसौदा योजना वापस ली गई

अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने अडानी विल्मर के साथ व्यवस्था की मसौदा योजना वापस लेने का फैसला किया है, जिसे अगस्त 2024 में मंजूरी दी गई थी. अडानी विल्मर को न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों को पूरा करना होगा, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *