बीते 10 साल में जिन कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है उसमें Astec Lifesciences एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 7000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी किसी निवेशक ने अगल 10,000 का निवेश इस कंपनी में 10 साल पहले किया होगा तो उसका पैसा अबतक 7 लाख रुपये हो गया होगा।
कितना है कंपनी का मार्केट कैप?
शुक्रवार बाजार बंद होने के समय Astec Lifesciences के एक शेयर की कीमत 1171.80 रुपये था। बीते 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 230 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 2297 करोड़ रुपये का है। कंपनी एग्रोकेमिकल इंग्रीडेंट्स का उत्पादन करती है।
मुनाफा वसूली का शिकार हुआ शेयर
पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बीते 6 महीने के बात करें तो इस दौरान 17 प्रतिशत का नुकसान पोजीशनल निवेशकों को हो चुका है। कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला पिछले एक महीने के दौरान भी जारी है। बता दें, Astec Lifesciences का 52 वीक लो 1050 रुपये प्रति शेयर है।
13 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
Astec Lifesciences ने अपने निवेशकों के लिए नियमित अंतराल पर डिविडेंड दिया है। कंपनी 16 अगस्त 2010 से 26 जुलाई 2023 के दौरान 13 बार डिविडेंड दिया है।