500 बीमार, 10 ने तोड़ दिया दम; NCR के इस गांव में बुखार का कहर

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

दिल्ली से सटे मोदीनगर के एक गांव में बुखार कहर बरपा रहा है। गांव में 500 से ज्यादा लोगों को बुखार है तो एक महीने के भीतर 10 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है।

दिल्ली से सटे मोदीनगर के एक गांव में बुखार कहर बरपा रहा है। गांव में 500 से ज्यादा लोगों को बुखार है तो एक महीने के भीतर 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मोदीनगर के भनेड़ा गांव में हुई मौतों और बुखार के इतने मरीजों को देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भनेड़ा पहुंची है। बुखार से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। अभी तक अधिकारी मौत के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। गांव के पास कुछ तालाब बने हुए हैं। जिसमें जल की निकासी नहीं है। माना जा रहा है कि पानी के सड़ने से और मच्छरों के प्रकोप से गांव में बीमारी फैली है। भनेड़ा में एक महीने से बुखार का प्रकोप है। बुखार की चपेट मे 500 से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को गांव में पहुंचकर घर-घर जाकर लोगो के डेंगू व वायरल की जांच की। ग्राम प्रधान पिंकी त्यागी ने बताया कि बुखार की चपेट में आकर एक महीने की अंदर 10 लोगों की मौत हो गई है। गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिन से कैंप कर रही है। स्वास्थ जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि गांव बनेड़ा में पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य टीमें कैम्प कर रही है। स्थिति कंट्रोल में है। लापरवाही बरसाते के मामले में ग्यासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अंसारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *