नई दिल्ली. इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ी दिग्गज कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट चढ़कर 5062.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक मेगा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 30000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है।
सरकारी कंपनी सेल से मिला 30438 करोड़ रुपये का ऑर्डर
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects) को सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से एक माइन डिवेलपमेंट एंड ऑपरेशन प्रोजेक्ट (MDO) मिला है। इस मेगा ऑर्डर की वैल्यू 30,438 करोड़ रुपये है और इसकी अवधि 28 साल की है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर शुक्रवार को 4218.55 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 878.95 रुपये है।
टासरा ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट को डिवेलप करेगी कंपनी
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, झारखंड में झरिया कोल फील्ड्स में स्थित टासरा ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट को डिवेलप करेगी। 28 साल की कॉन्ट्रैक्ट अवधि में 2 साल का डिवेलपमेंट पीरियड भी शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, पावर मेक प्रोजेक्ट्स माइन इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट, ओवरबर्डन को हटाना, कोकिंग कोल का खनन, क्रसिंग, ट्रांसपोर्टेशन का काम करेगी। साथ ही कंपनी 3.5 MTPA क्षमता की कोल वॉशरी लगाएगी और स्टील ग्रेड कोकिंग कोल की सप्लाई सरकारी कंपनी सेल (SAIL) को करेगी।
कंसोर्शियम बनाकर हासिल किया यह ऑर्डर
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की तरफ से मिला यह ऑर्डर पावर मेक प्रोजेक्ट्स के ओवरऑल मार्केट कैप से 4 गुना से ज्यादा बढ़ा है। वहीं, यह ठेका कंपनी के फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन से 15 गुना से ज्यादा बढ़ा है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) ने यह ऑर्डर पीसी पटेल इंफ्रा के साथ कंसोर्शियम में हासिल किया है। इस कंसोर्शियम में पावर मेक प्रोजेक्ट्स की 24 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, पीसी पटेल इंफ्रा की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी है।