25 रुपये से 1400 रुपये के पार पहुंचा यह रेल शेयर, 5500% की आई है तूफानी तेजी

मुख्य समाचार व्यापार जगत

रेल स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयर बुधवार को अपने ऑल टाइम हाई 1413.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टीटागढ़ रेल के शेयरों में पिछले 4 साल में 5500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 25 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के लेवल को छू लिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 346.70 रुपये है।

4 साल में कंपनी के शेयरों में 5500% से ज्यादा का उछाल
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर 27 मार्च 2020 को 25.15 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 29 मई 2024 को 1413.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 5500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 56.19 लाख रुपये होती।

एक साल में 295% चढ़ गए रेल कंपनी के शेयर
रेल कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर पिछले एक साल में 295 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को 356.15 रुपये पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 29 मई 2024 को 1413.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 1265 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टीटागढ़ रेल के शेयर 27 मई 2022 को 102.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 मई 2024 को 1413.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 45 पर्सेंट का उछल आया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का मार्केट कैप 18800 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *