1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

मुख्य समाचार व्यापार जगत

नई दिल्ली. शेयर बाजार में अगले हफ्ते अनमोल इंडिया के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें, शुक्रवार को अनमोल इंडिया के एक शेयर का भाव 0.51 प्रतिशत की गिरावट के बाद 222.65 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था।

अनमोल इंडिया की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटेगी। यानी जिस किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर रहेंगे उसे एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2023 तय किया है।

बीते एक साल के दौरान अनमोल इंडिया के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 56 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। हालांकि, पोजीशनल निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान यह स्टॉक 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 258.75 रुपये प्रति शेयर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *