1अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही रेलवे ने भी अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है.
भारतीय रेलवे ने क्यूआर कोड के जरिए नए पेमेंट सिस्टम को लागू कर दिया है. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री कैश के अलावा ऑनलाइन मोड में भी पेमेंट कर पाएंगे, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलने वाली है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड वाली सुविधा पहले से ही लागू है. हालांकि, 1 अप्रैल से इस सुविधा को देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भी लागू कर दिया जाएगा.
ये फीचर टिकट काउंटर्स पर भी अवेलेबल होगा, जहां गूगल पे, फोन पे और अन्य पॉपुलर यूपीआई एप्स के जरिए पेमेंट की जा सकेगी. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि टिकट काउंटर्स के अलावा क्यूआर कोड पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी लगाए गए हैं. इन लोकेशन पर जाकर यात्री आसानी से क्यूआर स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे.
वहीं, क्यूआर कोड के जरिए सिर्फ टिकट खरीदने पर पेमेंट का भुगतान ही नहीं किया जा सकता है, बल्कि इसका इस्तेमाल जुर्माना वसूलने के लिए भी किया जाएगा. जिन यात्रियों को ट्रेन में या फिर स्टेशन पर बिना वैलिड टिकट पाया जाएगा, उन्हें तुरंत ही इसका जुर्माना भरना होगा. जुर्माने की राशि को भी क्यूआर कोड स्कैन करके भरा जा सकेगा. रेलवे स्टाफ के पास टर्मिनल मशीन होगी, जिसमें क्यूआर कोड लगा होगा. इसे स्कैन करने के साथ ही जुर्माना भरा जा सकेगा.