इन तस्वीरों में शनाया कपूर ग्लैमर का तड़का लगाती हुई दिखाई दे रहीं हैं, जिनमें उनकी हर एक अदा कमाल की है।
बात अगर शनाया कपूर के लुक की करें तो वो व्हाइट मिनी ड्रेस के साथ ओवरसाइज्ड शर्ट पहने नजर आ रहीं हैं, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं।
शनाया कपूर ने अपने इस लुक को मैचिंग व्हाइट हैंड बैग और फ्लैट स्टेलिट्टोस के साथ एक्सेसराइज किया।
शनाया ने इन तस्वीरों को बिना किसी कैप्शन के सिर्फ कुछ सिंबल्स के साथ शेयर किया, जिन पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।