डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर गुरुवार को रॉकेट बन गए हैं। शेयर बाजार में कमजोरी रहने के बाद भी डिफेंस स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। कोचीन शिपयार्ड, माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को 19 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। डिफेंस स्टॉक्स में सबसे ज्यादा 19 पर्सेंट की तेजी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आई है। सरकारी कंपनी के शेयर मजबूत बिजनेस आउटलुक की वजह से चढ़ गए हैं।
1100 रुपये के पार पहुंचे कोचीन शिपयार्ड के शेयर
डिफेंस स्टॉक कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर गुरुवार को 19 पर्सेंट की तेजी के साथ 1136 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर बुधवार को 955.15 रुपये पर बंद हुए थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में पिछले एक साल में 193 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 सितंबर 2022 को 388.35 रुपये पर थे, जो कि 7 सितंबर 2023 को बढ़कर 1136 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 372.30 रुपये है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 15 पर्सेंट चढ़े
सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को 15 पर्सेंट की तेजी के साथ 940 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर बुधवार को 820.80 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 169 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 सितंबर 2022 को बीएसई में 349.40 रुपये पर थे, जो कि 7 सितंबर 2023 को बढ़कर 940 रुपये पर पहुंच गए हैं।
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 9 पर्सेंट की तेजी
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में भी गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 2088.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 379.05 रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 405 पर्सेंट का उछाल आया है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 7 सितंबर 2022 को 408.40 रुपये पर थे, जो कि 7 सितंबर 2023 को 2088.85 रुपये पर पहुंच गए हैं।