भारतीयों को यूक्रेन के खिलाफ रूस की सेना के साथ लड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। अब AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से तीनों भारतीयों की वतन वापसी की अपील की है।
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘डॉक्टर एस जयशंकर सर आप अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर इन लोगों को घर वापस लाएं। उनकी जान जोखिम में है और उनके परिवार चिंतित हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला दिया है। खबर है कि रूस-यूक्रेन सीमा पर करीब 18 भारतीय फंसे हुए हैं।
रिपोर्ट में क्या
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, एक पीड़ित ने बताया है कि कम से कम तीन भारतीयों को रूस के साथ लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्हें एक एजेंट ने धोखा दिया था और ‘आर्मी सिक्योरिटी हेल्पर’ के तौर पर वहां भेजा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक पीड़ित परिवार ने ओवैसी से संपर्क साधा था। इसके बाद 25 जनवरी को AIMIM चीफ ने विदेश मंत्री और मॉस्को में भारतीय दूतावास को पत्र भी लिखा था, जिसमें इन भारतीयों की वापसी के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई थी। खबर है कि ये तीनों युवक उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू और कश्मीर के हैं।